मुजफ्फरनगर में 48 घंटे में पुलिस का बड़ा खुलासा, मुठभेड़ में दो डकैत घायल, चार गिरफ्तार
 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। जिले की फुगाना और तीतावी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर लूट-डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, दो तमंचे, दो जिंदा और दो खोखे कारतूस, 8 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बीती 29 अक्टूबर को थाना फुगाना क्षेत्र में शामली-मेरठ हाईवे पर जोसहराय के पास एक लूट की घटना हुई थी। कुछ बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर एक बाइक सवार से मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद थाना फुगाना और तीतावी पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया।
टीमों ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की। बुधवार रात जब पुलिस ने आरोपियों को घेरने की कोशिश की, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
एसपी देहात ने बताया कि घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया गया है। अहमद नाम का बदमाश गिरोह का लीडर है, जिसके खिलाफ पहले से डकैती का एक मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह मेरठ और आसपास के जिलों में लूटपाट की कई वारदातों में शामिल रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है। पुलिस टीम को सफलता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा दी है और टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 
             
                 
                            
                        .webp) 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        