बिहारः भोजपुर में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बृजभूषण को याद आई 6 साल की बच्ची
 
                 
              
                भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को खराब मौसम के बीच एक बड़ा हादसा टालने में कामयाब रहे। तेज बारिश और खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर दिनारा विधानसभा क्षेत्र के पास एक खेत में सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर हुआ। इस घटना के बाद बृजभूषण ने एक भावनात्मक वाकया साझा किया, जो उन्हें 6 साल की एक मुस्लिम बच्ची की याद दिला गया।
मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने बताया कि यह पूरी घटना किसी चमत्कार से कम नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें पटना एयरपोर्ट पर मिली 6-7 साल की मुस्लिम बच्ची याद आई। बच्ची उनसे फोटो खिंचवाना चाहती थी, लेकिन उनके पारंपरिक हिंदू पहनावे और पगड़ी देखकर थोड़ी झिझक रही थी। बृजभूषण ने इसे ईश्वर का संकेत बताते हुए इसे दिल छू लेने वाला अनुभव बताया।
इस घटना ने चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा के महत्व और मौसम के खतरों को उजागर किया। बृजभूषण की सूझबूझ और पायलट तथा टीम की तत्परता ने बड़ी आपदा को टालने में मदद की।
बृजभूषण ने खुद पहल करते हुए उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जब मैं हेलिकॉप्टर से बाहर निकला। तो सबसे पहले उसी बच्ची की याद आई। शायद उसकी मासूम दुआओं का ही असर था कि आज हम सब सुरक्षित हैं।”

 
             
         
                 
                            
                         
                            
                        .webp) 
                            
                         
                            
                         
                            
                        