दिल्ली में आज से BS-3 वाहनों की 'नो एंट्री', गाजियाबाद बॉर्डर पर 7 टीमें तैनात
केवल BS-4 और CNG वाहनों को मिलेगी अनुमति
.webp) 
                 
              
                दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। आज रात 12 बजे (1 नवंबर से) भारत स्टेज-3 (BS-3) मानकों वाले वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश के मद्देनजर, दिल्ली से सटी उत्तर प्रदेश की सीमाओं, विशेषकर गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर, प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
यूपी बॉर्डर पर सख्त निगरानी
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कमर कस ली है।
-   अनुमति प्राप्त वाहन: गाजियाबाद सीमा से दिल्ली में केवल BS-4, सीएनजी (CNG), एलएनजी (LNG), और इलेक्ट्रिक (EV) वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। 
-   जिम्मेदारी: एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद और एआरटीओ मनोज कुमार मिश्रा को BS-3 वाहनों को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
-   चेकिंग पॉइंट्स: एआरटीओ की निगरानी में सात टीमें बनाई गई हैं, जो गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले 8 मुख्य रास्तों पर चेकिंग करेंगी। -   इनमें दिलशाद गार्डन, भौंपुरा, लोनी बॉर्डर, यूपी गेट, सूर्यनगर, तुलसी निकेतन, सोनिया विहार, और नोएडा से आने वाले मार्ग शामिल हैं। 
 
-   
-   प्रशासनिक कार्रवाई: परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस 1 नवंबर से अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। गाजियाबाद से दिल्ली की सीमा 44 किमी, जबकि नोएडा से 6 किमी लंबी है। 
प्रतिबंध का कारण और दायरे
एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कदम सेंट्रल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन (CAQM), नई दिल्ली के आदेशानुसार उठाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों, विशेषकर मालवाहक गाड़ियों से होने वाले उच्च प्रदूषण उत्सर्जन (High Pollution Emission) को कम करना है।
-   प्रतिबंधित श्रेणी: BS-3 मानक वाले सभी वाहन, जिनमें मालवाहक गाड़ियां भी शामिल हैं। 
-   BS-3 मानक: ये मानक आमतौर पर वर्ष 2010 से पहले निर्मित वाहनों पर लागू होते हैं, जो BS-4 (2017 से शुरू) की तुलना में अधिक प्रदूषण उत्सर्जित करते हैं। 
-   जागरूकता: प्रशासन BS-3 वाहनों के मालिकों की लिस्ट बनाकर उन्हें दिल्ली में प्रवेश न करने का संदेश (मैसेज) भी भेज रहा है। 

 
             
        41.png) 
         
                 
                            
                        .webp) 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        