मंत्री कपिल देव को रालोद नेताओं द्वारा गाली देने पर हंगामा, रालोद नेताओं से भिड़े जाट कॉलेज के टीचर !
 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। स्थानीय जाट इंटर कॉलेज के गेट पर आज उस समय हंगामा हो गया जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आने के समय रालोद के एक नेता की गाड़ी कॉलेज के गेट पर खड़ी हुई थी। गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में मंत्री कपिल देव अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी के लिए रालोद नेताओं ने गाली गलौज की, इसके बाद कॉलेज के गेट पर रालोद नेताओं और जाट इंटर कॉलेज के शिक्षकों में हाथापाई भी हुईं ।
आज सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर जाट इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मुख्य अतिथि बनाया गया था। कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक के मुताबिक कपिल देव के आने से पहले वहां गेट पर राष्ट्रीय लोक दल के सचिव की प्लेट लगी एक गाड़ी खड़ी थी, जिसे हटाने को कहा गया तो ड्राइवर ने दुर्व्यवहार किया । उनके मुताबिक कपिल देव के कार्यक्रम के बाद वे रालोद के दफ्तर पर गए, वहां रालोद के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक बाइट देने में व्यस्त थे, उसी समय उन्हें बाहर रालोद के प्रदेश सचिव अशोक बालियान मिले, प्रधानाचार्य के मुताबिक जब उन्होंने अशोक बालियान से गेट पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर शिकायत की तो अशोक बालियान आग बबूला हो गए और उन्होंने और वहां मौजूद रालोद के अन्य नेताओं ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी के लिए जमकर गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया।
यह मामला इतना बढ़ा कि रालोद के नेता और जाट इंटर कॉलेज के शिक्षक कॉलेज के मुख्य द्वार पर आपस में भिड़ गए, वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वहां शिक्षकों की रालोद नेता सुधीर भारती से धक्का मुक्की और तीखी झड़पे हुई ।
रालोद के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक के साथ भी कुछ धक्का मुक्की दिखाई दी हालांकि संदीप मलिक ने धक्का मुक्की से इनकार किया है।
जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि उनके साथ कोई धक्का मुक्की नहीं हुई । उन्होंने बताया कि गाड़ी को लेकर कुछ विवाद हुआ था, गाड़ी हटा दी गई थी जिसके बाद विवाद समाप्त हो गया था । उन्होंने कहा कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी हमारे भाई हैं और हम गठबंधन में शामिल हैं।
जबकि योगेंद्र सिंह मलिक के मुताबिक गठबंधन में होने के बावजूद भी रालोद के नेताओं का भाजपा मंत्री और भाजपा के खिलाफ व्यवहार अशोभनीय था।
रालोद के सचिव अशोक बालियान ने बताया कि उनकी गाड़ी खड़ी थी, ड्राइवर चाय पीने चला गया था जिसे बुलाकर गाड़ी हटवा दी गई थी, इसके बाद प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने अभद्रता की । उन्होंने कहा कि कुछ टीचरों ने रालोद जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के साथ धक्का मुक्की की है ।
बहरहाल प्रदेश की सरकार में गठबंधन के सहयोगी दलों में तनातनी शहर में चर्चा का विषय जरूर बनी है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म है।

 
             
        .jpg) 
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        