गुर्जर समाज की नई पहल : ₹1 शगुन और दहेज मुक्त विवाह से युवाओं को दिया प्रेरणादायक संदेश
 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में गुर्जर समाज के एक परिवार ने दहेज मुक्त विवाह का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर समाज में एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। चरण सिंह गुर्जर (ग्राम दाहखेड़ी, हाल निवासी कमल नगर) के बेटे अंशुल गुर्जर के विवाह में यह सराहनीय पहल की गई है।
₹1 लगन सगाई और ₹1 भात शगुन
अंशुल गुर्जर का विवाह कुमारी वंशिका मोतला (तनु) पुत्री स्वर्गीय रजनीश फौजी (ग्राम टिटोडा, खतौली) के साथ आगामी 02 नवम्बर 2025 को संपन्न होने जा रहा है।
-   प्रेरणादायक पहल: 29 अक्टूबर 2025 को शशि फार्म हाउस, मुजफ्फरनगर में आयोजित लगन-सगाई कार्यक्रम में चरण सिंह गुर्जर और उनके बेटे अंशुल गुर्जर ने केवल "1 रुपया लगन सगाई" और "1 रुपया भात शगुन" स्वीकार किया। 
-   उद्देश्य: इस पहल के माध्यम से परिवार ने दहेज प्रथा को अभिशाप बताते हुए, सरल विवाह परंपरा को अपनाने और नई युवा पीढ़ी को सादगी के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया है। 
समाज के गणमान्य लोगों ने की सराहना
इस पहल की सराहना करने के लिए कार्यक्रम में नरेश टिकैत, डॉ. कलम सिंह, प्रोफेसर रामपाल सिंह, सूरत सिंह वर्मा, सोनपाल सिंह, मनोज धामा, महेंद्र सिंह राठी, कमल गुर्जर, रवि सतीश चपराना, कुलपति विकास मोतला, अनुभव मोतला (भूरा) सहित समाज के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण रहा, जिसने समाज में सामाजिक सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बढ़ाया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
 
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

 
            .webp) 
         
         
         
         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        