'गजब का खेल': टाटा नमक, हार्पिक और ऑल आउट सब नकली! गोदाम से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद
 
                 
              
                हिसार। हरियाणा के हिसार में सेक्टर 9-11 स्थित साउथ सिटी के एक गोदाम में बुधवार रात अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने छापा मारकर बड़े ब्रांडों के नकली सामानों के निर्माण और पैकिंग का भंडाफोड़ किया है। गोदाम का हाल देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
टाटा से हार्पिक तक सब नकली, लाखों का सामान बरामद
पुलिस को एक मल्टीनेशनल कंपनी के फील्ड अधिकारी सुरेंद्र अरोड़ा की तरफ से सूचना मिली थी कि उनकी कंपनियों के नाम के लेबल लगाकर नकली सामान बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। छापामारी के दौरान टीम ने:
-   टाटा चाय 
-   टाटा नमक 
-   हार्पिक (Harpic) 
-   ऑल आउट (All Out) 
-   गुड नाइट (Good Knight) 
जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लेबल लगे भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया।
पैकिंग मशीन और लाखों पैकेट भी जब्त
गोदाम के अंदर नकली सामानों के साथ-साथ पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली एक मशीन और हजारों की संख्या में खाली पैकेट भी बरामद किए गए।
-   बरामदगी का विवरण: -   1 किलोग्राम टाटा चाय के 225 पैकेट। 
-   आधा किलोग्राम चाय के 204 पैकेट। 
-   400 अन्य पैकेट। 
-   टाटा नमक के 105 भरे हुए पैकेट। 
-   टाटा नमक के 9900 खाली पैकेट। 
-   काफी मात्रा में ऑल आउट, गुड नाइट और हार्पिक की भरी और खाली बोतलें। 
 
-   
पुलिस ने इस मामले में नितिन नामक युवक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
 
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

 
             
         
         
        42.png) 
         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        44.png) 
                            
                        