"मेरठ पुलिस की मुठभेड़ में दो पशु चोर घायल, एक गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की भैंस बरामद"
44.png) 
                 
              
                मेरठ। थाना खरखौदा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर पशु चोर घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं। मौके से पशु चचोर का साथी भी चोरी की गई भैंस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर,02 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व 11 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
थाना खरखौदा पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान तीन पशु चोर तसब्बर उर्फ बल्लू पुत्र तैमूर निवासी कायस्थ बड्डा थाना किठौर, अनिल उर्फ राजू पुत्र ब्रह्मपाल निवासी गूनगेझा मोहिउद्दीनपुर और इस्लाम उर्फ फम्मन पुत्र मजीद निवासी ग्राम13 बिसवा तोडी थाना भोजपुर को ग्राम खन्दावली से रेलवे लाइन की तरफ तथा कस्बा खरखौदा की तरफ आने वाले खडंजे के रास्ते तिराहे से आज तड़के 4 बजे गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से दो तमन्चा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चोरी की भैंस व 11 हजार रुपये बरामद हुए हैं। सभी अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिसके द्वारा मु0अ0स0 209/25 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0स0 250/25 धारा 303(2) बीएनएस व बरामद भैंस के सम्बन्ध में मु0अ0स0 253/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना खरखौदा मेरठ पंजीकृत है। 30 अक्टूबर की रात्रि सूचना मिली की ग्राम खन्दावली में अज्ञात चोरों द्वारा यामीन पुत्र जमालुद्दीन के घर से एक भैंस चोरी कर ली गयी है।
इस सूचना पर थाना खरखौदा पुलिस टीम ग्राम खन्दावली पहुँची तथा आस पास के सम्भावित खेत व रास्तों पर चोरी हुई भैस की तलाश करने लगे। इसी बीच जंगल के रास्ते पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये जिन्हें रोकते हुए टोका गया तो उक्त अज्ञात बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश तसब्बर उर्फ बल्लू पुत्र तैमूर निवासी कायस्थ बड्डा थाना किठौर जनपद मेरठ उम्र 28 वर्ष के बाये पैर में तथा अनिल उर्फ राजू पुत्र ब्रह्मपाल निवासी गूनगेझा मोहिउद्दीनपुर थाना परतापुर के बाये पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। उनका साथी इस्लाम उर्फ फम्मन को मौके से गिरफ्तार किया गया।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        