शाहजहांपुर में किसान ने खाद न मिलने पर किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
 
                 
              
                शाहजहांपुर के कांट ब्लॉक की औड़ापुर सहकारी समिति में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई — जहां खाद न मिलने से परेशान एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और सियासत भी गरमा गई। समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर गरीब किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से आई ये तस्वीरें सरकार के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। बताया जा रहा है कि औड़ापुर सहकारी समिति में तीन दिनों से किसान बलबीर खाद पाने के लिए लाइन में लगे थे। जब उन्हें फिर से खाद नहीं मिली, तो निराशा में उन्होंने समिति कार्यालय के बरामदे में लगे पंखे से रस्सी डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
हालांकि, औड़ापुर सहकारी समिति के सचिव सर्वेश यादव का कहना है कि वितरण पूरी तरह नियमानुसार किया जा रहा था, और उन्हें किसान के आत्महत्या प्रयास की कोई जानकारी नहीं है फिलहाल, अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, किसानों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रशासनिक जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि ज़मीन पर हालात किसानों के लिए कितने मुश्किल हैं — और सरकारी योजनाएं कितनी कारगर हैं, ये सवाल अब जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

 
            .jpeg) 
         
        28.png) 
        3.jpg) 
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        