विनीत शारदा ने सीएम योगी से की मुलाकात, बोले– टूटी दुकानों वाले व्यापारियों को मिले आर्थिक मदद
मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उनके 5 काली दास मार्ग निवास पर मुलाकात कर शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों की दुकानें तोड़े जाने पर हुई परेशानी और व्यापारियों की समस्या को विस्तार से बातचीत की।
विनीत शारदा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया को पीड़ित 22 दुकानदारों को आर्थिक मदद ओर नई दुकानें उपलब्ध सरकार के माध्यम से हो जाए। जिससे गरीब व्यापारी अपने बच्चो नौनिहालों की दो वक़्त की रोटी खिला सके अपने परिवार का लालन पोषण कर सके। इसी के साथ विनीत शारदा ने 31 दुकानदारों को जो नोटिस आवास विकास के द्वारा दिए गए हैं। उनके विषय में विस्तार से बात की गई।
मुख्यमंत्री ने पूरा विश्वास दिलाते हुए विनीत शारदा से कहा कि किसी भी दुकानदार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। जिनकी दुकानें सुप्रीम कोर्ट के आदेश से टूटी है उनकी मदद करने का भी भरोसा दिया। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास ओर भरोसा है।
