चलती ट्रेन के सामने कूदने गया युवक, ड्राइवर की फुर्ती ने बचाई जान, बिजनौर में बड़ा हादसा टला
Bijnor News: बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक युवक ने तेज रफ्तार से आती पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना सुबह करीब 9:30 बजे शहर कोतवाली के गांव गंदासपुर के निकट रेलवे ट्रैक पर हुई। अचानक युवक को पटरियों की ओर भागता देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही युवक पटरियों पर पहुंच चुका था।
समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाया
आरपीएफ ने की पूछताछ, सामने आया मानसिक बीमारी का मामला
सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले जाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और दो दिन पहले शाम से घर से बिना बताए निकल गया था।
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर शहर कोतवाली में दी थी और तब से उसकी तलाश जारी थी। आरपीएफ ने जांच पूरी करने के बाद युवक को परिवार के सुपुर्द कर दिया। बिजनौर आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अब सुरक्षित है।
