अलीगढ़ कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा | पुलिस बनाम वकील – वारंटी को लेकर भिड़ंत!
 
                 
              
                
अलीगढ़। जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर उस वक्त ज़बरदस्त हंगामा मच गया, जब पुलिस और वकीलों के बीच सीधा टकराव हो गया। यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब पुलिस ने एक वारंटी को कोर्ट के बाहर से दबोचने की कोशिश की, जिसे उसके वकील आत्मसमर्पण कराने के लिए न्यायालय लाए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, एक वारंटी को उसके वकील आत्मसमर्पण कराने के उद्देश्य से कोर्ट परिसर लाए थे। लेकिन इसी दौरान, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वारंटी को वहीं दबोच लिया।
पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से वकील भड़क उठे। उन्होंने पुलिस के इस कदम का कड़ा विरोध किया और वारंटी को छुड़ाने की कोशिश की, जिसके चलते परिसर के बाहर ही खींचतान और बहस शुरू हो गई।
पुलिस और वकीलों के बीच यह तीखी बहस और तनातनी करीब एक घंटे तक चलती रही, जिससे कोर्ट परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह पूरी घटना कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद कैमरे में कैद हो गई है, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं, वकीलों के पक्ष में इस कार्रवाई को लेकर गहरा आक्रोश है। अब देखना यह होगा कि कोर्ट परिसर के बाहर हुए इस टकराव का अंत किस प्रकार होता है।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        