DM की स्कॉर्ट गाड़ी ने दिव्यांग को कुचला, तीन बाइकों को टक्कर मारी; भीड़ ने ड्राइवर-होमगार्ड को पीटा
ललितपुर। जिले में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जब पूर्व जिलाधिकारी (DM) अमनदीप डुली की स्कॉर्ट गाड़ी ने नवीन गल्ला मंडी के पास झांसी-ललितपुर मार्ग पर सड़क पार कर रहे एक दिव्यांग युवक (प्रमोद, 36) को टक्कर मार दी। दुर्घटना यहीं नहीं रुकी; बेकाबू गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों को भी रौंदा और अंततः एक बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई।
आक्रोशित भीड़ ने की पिटाई
इस भीषण हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों की भीड़ ने तुरंत ड्राइवर और स्कॉर्ट में सवार होमगार्ड को घेर लिया। भीड़ ने गाड़ी के ड्राइवर संजय अग्रवाल (48) और होमगार्ड प्रेमनारायण कुशवाहा (51) की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए। होमगार्ड प्रेमनारायण ने बताया कि लोगों ने उन्हें लाठी से पैरों और नाक पर मारा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और होमगार्ड को भीड़ से बचाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार और सीओ नाराहट सुनील भारद्वाज भी तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
DM की अनुपस्थिति और स्कॉर्ट का निजी इस्तेमाल
दुर्घटना के समय DM अमनदीप डुली मौके पर या गाड़ी में मौजूद नहीं थे। जांच में सामने आया कि DM अमनदीप डुली (जिनका हाल ही में तबादला लखनऊ, अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर हुआ है) ने अपने कुछ रिश्तेदारों को झांसी छोड़ने के लिए इस स्कॉर्ट गाड़ी का इस्तेमाल किया था। दुर्घटना उस समय हुई, जब स्कॉर्ट गाड़ी (ड्राइवर संजय अग्रवाल और होमगार्ड प्रेमनारायण के साथ) झांसी से ललितपुर वापस लौट रही थी।
ड्राइवर संजय अग्रवाल और होमगार्ड प्रेमनारायण कुशवाहा ने पुष्टि की कि वे झांसी से लौट रहे थे और दिव्यांग को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
