शामली में समलैंगिक संबंधों के चलते युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
 
                 
              
                शामली (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने समलैंगिक दोस्त द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से संबंध बनाए जाने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। उसके समलैंगिक दोस्त ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
यह पूरा मामला थाना झिंझाना क्षेत्र के ऊन भाऊ खेड़ा मार्ग स्थित एक आम के बाग का है, जहां गत दिवस एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की बाइक सड़क पर पड़ी मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। मृतक की पहचान मनीष, निवासी गांव भाऊ खेड़ा, थाना झिंझाना के रूप में की गई थी।
पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने तत्काल प्रभाव से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में दो आरोपियों - राजवीर निवासी कस्बा ऊन और साहिल निवासी गांव पीपलहेड़ा, जिला मुजफ्फरनगर - को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी राजवीर ने बताया कि वह समलैंगिक है और पिछले काफी समय से उसके मृतक मनीष के साथ संबंध थे। लेकिन कुछ दिन पहले राजवीर की दोस्ती साहिल नामक युवक से हो गई और वह साहिल के साथ भी संबंध बनाने लगा। जब यह बात मृतक मनीष को पता चली, तो उसने दोनों हत्यारोपियों को यह कहकर धमकी देना शुरू कर दिया कि वह उन दोनों की यह करतूत सबको बता देगा।
इस धमकी के चलते दोनों आरोपी परेशान रहने लगे और उन्होंने मनीष की हत्या करने की योजना बना डाली।
योजना के तहत, बीती 30 जून को साहिल और राजवीर बाइक पर सवार होकर मनीष के घर गए, लेकिन वह वहां नहीं मिला। जब मनीष को उक्त मामले के बारे में पता चला, तो वह उन दोनों को तलाश करता हुआ एक आम के बाग में आ गया और झगड़ा शुरू कर दिया। योजना के अनुसार, राजवीर ने मनीष के हाथ पकड़ लिए और साहिल ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हत्यारोपी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त आलकत्ल चाकू, एक काला बैग और एक मोबाइल फोन बरामद करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस के इस खुलासे से हर कोई स्तब्ध है।

 
            42.png) 
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        