शामली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘यूनिटी मार्च’ में बड़ी संख्या में प्रतिभाग
 
                 
              
                शामली। स्वतन्त्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शामली में 'सरदार@150 यूनिटी मार्च' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह मार्च वी०वी० डिग्री कॉलेज, शामली से शुरू होकर राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज तक आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा० मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि आज हम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने 562 रियासतों को बिना किसी खून-खराबे और झगड़े के मिलाकर एक संगठित भारत का निर्माण किया। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि हैदराबाद और जूनागढ़ जैसी रियासतों की चाल को भी उन्होंने सीधा कर दिया, और यह सब बिना एक भी व्यक्ति का खून बहाए हुआ।
मा० मंत्री जी ने ज़ोर देते हुए कहा, "आज जो हम विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे हैं, इसकी नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ही थे।" उन्होंने बताया कि आज विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा अगर किसी व्यक्ति की है, तो वह भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की है।
उन्होंने आगे कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों और नौजवानों का यह मार्च कोई सामान्य दौड़ नहीं है, यह देश की एकता और अखंडता को प्रदर्शित करने वाला मार्च है। यह मार्च उस संकल्प से जुड़ा है कि हम देश को आगे ले जाएंगे, विकसित बनाएंगे, आत्मनिर्भर बनाएंगे और लोह पुरुष का सपना साकार करेंगे।
मा० मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने वी०वी० डिग्री कॉलेज शामली से राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज तक के ‘यूनिटी मार्च’ कार्यक्रम को निर्धारित झंडी दिखाकर रवाना किया।
यूनिटी मार्च में मा० मंत्री सुनील कुमार शर्मा , एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) सत्येन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक परमानंद झा, एसडीएम शामली अर्चना शर्मा, एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन, उप क्रीड़ाधिकारी अश्वनी कुमार त्यागी सहित पार्टी पदाधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, युवा वर्ग, खिलाड़ी, स्कूली छात्र और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम समापन स्थल राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज में स्कूली छात्राओं द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल पर गीत प्रस्तुत किए गए। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यूनिटी मार्च में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में: शान्तनु, शाहरुख, जग मेहर बालिका वर्ग में: सृष्टि, प्रियाशर्मा, आकांक्षा खैवाल
इसके साथ ही, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन को यूनिटी मार्च कार्यक्रम की सफलता के लिए मेडल पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस, नशा मुक्त, और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि 'सरदार@150' थीम पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा, 'मेरा युवा भारत शामली' के माध्यम से जनपद में इस भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, समाज के प्रति जिम्मेदारी और एकता की भावना को मजबूत करना है।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        