सहारनपुर नगर निगम में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया
सहारनपुर। नगर निगम में आज भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रुप में सौल्लास मनायी गयी। नगरायुक्त शिपू गिरि सहित सभी अधिकारियों ने सरदार पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावांजलि दी। नगरायुक्त द्वारा निगम के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
इस अवसर पर नगरायुक्त शिपू गिरि ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन बहुत सरल था। उनका मानना था कि एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा ही सच्ची देशभक्ति है। आजादी के बाद जब पूरा देश रियासतों, मतभेदों और अस्थिरता के बीच रास्ता खोज रहा था, उस समय सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर सामने आए। सरदार पटेल की प्रबल इच्छाशक्ति और बुद्धिमत्ता का ही परिणाम रहा कि उन्होंने 562 रियासतों को भारतीय ध्वज के नीचे एकजुट कर एक मजबूत और एकीकृत नये राष्ट्र का निर्माण किया। यही कारण है कि उन्हें न केवल “भारत का लौह पुरुष” कहा जाता है, अपितु वे आज भी राष्ट्र-निर्माण के सबसे प्रेरणादायक स्तंभों में से एक माने जाते हैं।
कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव व वी बी सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीन शाह, वरिष्ठ लेखा परीक्षक अजमैन आदि अनेक अधिकारी मौजूद रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।
