मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में दो चोरों ने चाबी बनाने के बहाने मनीष गौतम के घर से लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी कर दिए। पुलिस ने गुजरात से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 660 रुपए बरामद किए हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पीड़ित मनीष गौतम ने अपने घर में ताले की चाबी बनवाने के लिए दो व्यक्तियों को बुलाया। चाबी बनाते हुए ही आरोपियों ने अलमारी में रखे सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बहाना बनाकर वे वहां से फरार हो गए। मनीष ने जब अलमारी का ताला खोला तो जेवरात गायब पाए और इसकी सूचना थाना नई मंडी में दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाया। 30 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर पुलिस की टीम ने दाहोद, गुजरात में नानक पुत्र तारा सिंह और विशाल छावड़ा पुत्र सेवक छाबड़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उन्होंने चोरी किया हुआ सोना एक राह चलते व्यक्ति को ढाई लाख रुपए में बेच दिया था।