मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक भ्रष्टाचार और प्रधानमंत्री आवास योजना की खामियों पर कड़ा प्रहार किया है।
डॉ. बालियान ने चेतावनी दी कि भविष्य में उत्तर प्रदेश में चुनावों में देरी होने पर किसी अधिकारी को प्रशासक न बनाया जाए, बल्कि शासन की जिम्मेदारी सीधे जनप्रतिनिधियों को दी जाए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जनप्रतिनिधि को प्रशासक बनाकर भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश लगभग बाहर कर दिया गया है। जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में 20-25 लाख आवास बन चुके हैं, तो दुख होता है क्योंकि उनमें से 50 हजार भी पश्चिमी यूपी में नहीं हैं।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने यह टिप्पणी मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मंच से की थी। उनका यह बयान वायरल वीडियो के रूप में सामने आया है और प्रशासनिक सुधारों और योजनाओं की कार्यप्रणाली पर नई बहस को जन्म दे रहा है।

 
                 
              
                 
             
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        