शामली में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक, 2027 की तैयारियों पर हुई चर्चा
शामली। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शहर टंकी रोड स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल संयोजक रवीन्द्र कुमार गौतम, जनेश्वर प्रसाद एवं वीर सिंह मालैंडी उपस्थित रहे, जबकि सभा की अध्यक्षता वीरपाल कुडाना ने की और संचालन देवीदास जयंत ने किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मज़बूत करने, समाज के सभी वर्गों को जोड़ने और बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। बैठक के अंत में संगठन विस्तार, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई। बैठक में हरपाल कश्यप, ताहिर राणा, संदीप कुमार, हरिओम गौतम,हरवीर सिंह, फिरोज कुरेशी, विक्रांत बर्मन, डॉ. बृजपाल पाल, अजय तेजियां, अनीस अंसारी, किरण पाल, अंकित गौतम उपस्थित रहे।
