शामली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन
 
                 
              
                शामली। स्वतंत्र भारत के शिल्पकार और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शहर के वीवी डिग्री कॉलेज शामली से राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज तक सरदार 150 यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया। रन फॉन यूनिटी में स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्राओं के साथ ही विभिन्न विभागों के कर्मचारी, आंगनबाडी, आशाओं के साथ ही जिले के सैकडों लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यमंत्री सुनील कुमार शर्मा ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि आज हम जिस विकसित और आत्मनिर्भर भारत के मार्ग पर चल रहे हैं, उसकी नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ही थे। उन्होंने 562 रियासतों को बिना किसी हिंसा के एक सूत्र में बांधकर भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। उनका योगदान ही आज के सशक्त भारत की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि यह यूनिटी मार्च कोई साधारण दौड़ नहीं, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
इस मार्च के माध्यम से हम यह संकल्प लेते हैं कि भारत को और अधिक विकसित, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाएंगे। इसके पश्चात राज्यमंत्री सुनील कुमार शर्मा ने यूनिटी मार्च को झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च में एमएलसी वीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम सत्येंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक परमानंद झा, एसडीएम अर्चना शर्मा, एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल सहित युवा वर्ग, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन ने भी दौड़ में भाग लेकर सफलता पूर्वक पूरा किया, जिसके लिए उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर शहर के आरके इंटर कॉलेज में छात्राओं द्वारा सरदार पटेल पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई। बालक वर्ग में शांतनु, शाहरुख और जगमेहर, तथा बालिका वर्ग में सृष्टि, प्रिया शर्मा और आकांक्षा खैवाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर डीएम अरविंद कुमार चौहान ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मेरा युवा भारत के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, जिम्मेदारी और एकता की भावना को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ अमरदीप मौर्य, अनुराग शर्मा, पुनीत द्विवेदी, सचिन जैन आदि मौजूद रहे।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        .webp) 
                            
                        