जलालाबाद। बुधवार की देर रात जलालाबाद बस स्टैंड के पास एक युवक से मारपीट और गाली-गलौज करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिलीजानकारी के अनुसार, जलालाबाद के मोहल्ला राम रतन मंडी निवासी सूरज कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप ने थानाभवन थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि बुधवार रात बस स्टैंड के पास स्थित एक ठेली पर चाट खा रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे तीन युवक आरजू, सुहैल और फैसल ने किसी बात को लेकर उससे कहासुनी कर ली।विवाद बढ़ने पर तीनों ने सूरज कश्यप के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे गालियां भी दीं।
पीड़ित सूरज कश्यप ने किसी तरह खुद को बचाते हुए थानाभवन पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बाद में पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।इस संबंध में थानाभवन थाना प्रभारी बिजेंद्र रावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरजू, सुहैल और फैसल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा 379/2025 धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जायेगी।