यूपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के काफिले पर हमला, भाजपा नेता का भाई भी आरोपी
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के काफिले पर गुरुवार देर रात हमला हो गया। यह घटना उस समय हुई जब मंत्री रॉबर्ट्सगंज से अपने आवास डाला लौट रहे थे। बताया गया कि रास्ते में एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP32KP1042) ने उनके काफिले को कई बार ओवरटेक करने और रोकने की कोशिश की।
सूचना मिलने पर चोपन थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह फोर्स के साथ सोन नदी पुल के पास बने बैरियर पर पहुंच गए। वहां मंत्री का काफिला रुका और पीछा कर रही कार को रोका गया। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही हमलावर कार छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से लखनऊ में रजिस्टर्ड स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में ले लिया। कार का रजिस्ट्रेशन दुद्धी निवासी अंकित मिश्रा के नाम पर है। एसपी सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने बताया कि कार मालिक अंकित मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी — शुभम सोनी और पंकज अग्रहरि - फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि फरार आरोपी शुभम सोनी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दुद्धी सुमित सोनी का भाई है। घटना के बाद पुलिस ने कार में मौजूद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी की तहरीर पर दर्ज हुआ।
जानकारी के अनुसार, मंत्री गोंड गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ आगामी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 15 नवंबर को होने वाले दौरे की तैयारियों की मीटिंग कर लौट रहे थे। रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर आगे यह वारदात हुई। कार में तीन युवक सवार थे, जिन्होंने स्कॉर्ट गाड़ी को बार-बार ओवरटेक करने और रोकने की कोशिश की।
मंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि हमलावर कौन थे और उनकी मंशा क्या थी। उन्होंने कहा, “हम लोगों ने शीशा नहीं खोला और ड्राइवर को गाड़ी बढ़ाने को कहा। हमलावरों ने गाली-गलौज की और बोनट व शीशे पर मुक्के मारे। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी।”
पुलिस ने अब इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अंकित मिश्रा से पूछताछ की जा रही है जबकि बाकी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
