शामली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजन
 
                 
              
                शामली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज शामली में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान और पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री सुनील शर्मा, जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, एम.एल.सी. विरेन्द्र गुर्जर, अपर जिलाधिकारी सतेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप मौर्य सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह अद्वितीय है। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना और देश में एकता, भाईचारा एवं राष्ट्रीय भावना को सशक्त बनाना है।
पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह ने कहा कि यह दौड़ केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प है।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        