शामली: 2013 हत्याकांड में छह आरोपियों को आजीवन कारावास, पुलिस की प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण
1.jpg) 
                 
              
                शामली। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत शामली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए हत्या के छह अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास और भारी अर्थदंड से दंडित किया गया। मामला वर्ष 2013 का है, जब ग्राम लिलौन निवासी अन्जुल कुमार की हत्या की गई थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नियमित रूप से सशक्त पैरवी करते हुए केस को आगे बढ़ाया। इसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को ADJ/FTC-1 मुजफ्फरनगर ने सभी अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई।
अभियुक्तों अमित, शकुन्तला, डिंपल, अंजू और वीरेन्द्र को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास तथा 50,000-50,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया। इसके अलावा धारा 147/149 के तहत 01-01 वर्ष कारावास व 5,000-5,000 रुपये अर्थदंड, धारा 148/149 के तहत 02-02 वर्ष कारावास व 5,000-5,000 रुपये अर्थदंड, धारा 506 के तहत 01-01 वर्ष कारावास व 5,000-5,000 रुपये अर्थदंड तथा धारा 07 CLA ACT के तहत 02-02 माह का कारावास लगाया गया।
अभियुक्त संदीप उर्फ छोटा को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 50,000 रुपये अर्थदंड, धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत 03 वर्ष कारावास व 5,000 रुपये अर्थदंड, धारा 147/149 में 01 वर्ष कारावास व 5,000 रुपये अर्थदंड, धारा 148/149 में 02 वर्ष कारावास व 5,000 रुपये अर्थदंड, धारा 506 में 01 वर्ष कारावास व 5,000 रुपये अर्थदंड और धारा 07 CLA ACT में 02 माह का कारावास दिया गया।
अभियुक्तों के नाम और पते इस प्रकार हैं
वीरेन्द्र पुत्र बाबूराम, ग्राम लिलौन, थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली
अमित पुत्र श्याम सिंह, ग्राम लिलौन, थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली
संदीप उर्फ छोटा पुत्र सीताराम, ग्राम लिलौन, थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली
श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी श्याम सिंह, ग्राम लिलौन, थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली
श्रीमती डिंपल पत्नी संदीप उर्फ छोटा, ग्राम लिलौन, थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली
अंजू उर्फ बॉबी पुत्र श्याम सिंह, ग्राम लिलौन, थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली
यह मामला पुलिस की प्रभावी कार्रवाई और न्याय प्रणाली की सशक्तता का उदाहरण है।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                        .webp) 
                            
                         
                            
                         
                            
                        