हिसार की ऑटो मार्केट में भीषण आग से मचा हड़कंप - टायर, ऑटो पार्ट्स समेत लाखों का सामान जलकर खाक
Haryana News: हिसार की व्यस्त ऑटो मार्केट गुरुवार दोपहर तब दहशत में आ गई जब एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटों ने ऊपरी दो मंजिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। बाजार में धुएं का घना गुबार फैल गया और वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आसपास के व्यापारियों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ।
देरी से पहुंची दमकल की टीमें
लाखों का नुकसान
छह दमकल गाड़ियों ने मिलकर पाया आग पर काबू, राख में बदल गई मेहनत की कमाई
लगातार तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने आखिरकार आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखे टायर, ऑटो पार्ट्स और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल चुके थे। आग की लपटों ने ऊपरी मंजिल की दीवारों और छत को भी नुकसान पहुंचाया। व्यापारियों का अनुमान है कि लाखों रुपये का माल जल गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
पुलिस ने संभाली स्थिति
आग लगते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने दमकल टीम की सहायता करते हुए पानी की पाइपलाइन खींचने और बाल्टियों से आग पर काबू पाने में मदद की। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया ताकि राहत कार्य में बाधा न आए। शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ताकि असली वजह का पता लगाया जा सके।
मेयर प्रवीण पोपली ने लिया संज्ञान
आग की सूचना मिलते ही मेयर प्रवीण पोपली मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की। स्थानीय व्यापारियों ने मेयर को सड़कों पर फैले अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। मेयर ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन जल्द ही ऑटो मार्केट में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं के समय राहत कार्य में बाधा न आए।
हिसार की ऑटो मार्केट में लगी यह आग प्रशासन और व्यापारियों दोनों के लिए एक चेतावनी बनकर आई है। जहां एक ओर अतिक्रमण ने राहत कार्य में देरी कर नुकसान को बढ़ाया, वहीं शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा इंतज़ामों की जरूरत पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस हादसे से क्या सबक लेता है।
