मुज़फ्फरनगर में थाना नई मण्डी पुलिस को बड़ी सफलता: शातिर चोर गिरफ्तार, तीन बड़ी चोरियों का पर्दाफाश
 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के कड़े निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान में, थाना नई मण्डी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शातिर चोर सब्बन को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में पिछले दो महीनों के दौरान हुई चोरी की तीन अलग-अलग बड़ी घटनाओं का सफल अनावरण किया है।
विशेष टीमों ने किया खुलासे
थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के खुलासे के लिए, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत और क्षेत्राधिकारी नई मण्डी राजू कुमार साव के पर्यवेक्षण में विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके बाद आरोपी की पहचान की जा सकी।
गुरुवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी सब्बन पुत्र मेंहदी आलम निवासी सुभाषनगर, थाना नई मण्डी को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन बड़ी वारदातों का कबूलनामा
पूछताछ में सब्बन ने 10 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर के बीच हुई चोरी की तीन बड़ी वारदातों में अपना हाथ होना स्वीकार किया। जिन मामलों का खुलासा हुआ है, वे निम्नलिखित हैं:
-   10 सितंबर: लाईट माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी के कार्यालय से नकदी चोरी। 
-   12 सितंबर: एक जनसेवा केंद्र से लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट चोरी। 
-   22 अक्टूबर: रोहित बालियान के घर से सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के चोरी। 
लाखों का माल और अवैध शस्त्र बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बरामदगी में सोने की अंगूठी, चांदी के बिछुए और सिक्के, कुल 29,200 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन शामिल हैं।
इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं।
सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त सब्बन, जिसका मूल पता बिहार के रोहताश जिले का है, के खिलाफ पूर्व में दर्ज भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है। साथ ही, अवैध शस्त्र रखने के आरोप में उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत एक नया मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
 
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

 
             
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        