कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व: मंडलायुक्त डॉ. रुपेश ने किया तीर्थ नगरी का निरीक्षण, दिए सुरक्षा के कड़े निर्देश
.jpg) 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. रुपेश कुमार ने आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ जानसठ और भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगा स्नान घाटों का गहन स्थलीय निरीक्षण किया।
🚨 ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
मंडलायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे का उपयोग किया जाए।
-   निरीक्षण बिंदु: अधिकारियों ने शुक्रताल स्थित स्नान घाटों की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थलों, अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्रों, स्वास्थ्य शिविरों, पेयजल आपूर्ति, और नावों की सुरक्षा की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। 
-   गहन जांच: मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और एसएसपी ने नाव में बैठकर गंगा नदी का स्थलीय निरीक्षण भी किया। 
-   चेतावनी बोर्ड: डॉ. रुपेश कुमार ने निर्देश दिए कि गंगा नदी के खतरनाक और गहरे स्थानों को तुरंत चिन्हित कर वहाँ चेतावनी बोर्ड लगाए जाएँ। 
🛣️ गड्ढा मुक्त सड़कें और पर्याप्त व्यवस्था
मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को समय से समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
-   सड़क एवं सफाई: उन्होंने गड्ढा मुक्त सड़कों के साथ-साथ मार्गाे की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। 
-   सुरक्षा बल: घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, गोताखोर दल, होमगार्ड और पीएसी की तैनाती के निर्देश दिए गए। 
-   प्राथमिकता: क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी भोपा को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रहे, और पुलिस बल पूर्ण तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे। 
इस निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी, और क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रविशंकर सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
 
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

 
             
         
         
         
         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        