मेरठ में जिला अधिकारी, जिला जज और एसएसपी ने किया राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण
 
                 
              
                मेरठ। मेरठ जिला जज संजीव पांडे, जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह और एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला जज, डीएम और एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से थाना लालकुर्ती के अंतगर्त राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया।
जिला जज, जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा नारी निकेतन में उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि महिला शरणालय में रह रही सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को जरूरी मूलभूत सुविधाएं—जैसे भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, परामर्श एवं सुरक्षा—सुगमता से उपलब्ध हों एवं अधिकारियों से कहा कि महिला शरणालय में अनुशासन, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और समय-समय पर नियमित निरीक्षण किया जाता रहे।

 
            16.png) 
        9.png) 
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        