मुज़फ्फरनगर के दो प्रमुख चीनी व्यापारियों के ठिकानों पर इन्कमटैक्स की रेड, दिल्ली-लखनऊ की संयुक्त टीम का एक्शन
मुजफ्फरनगर। जिले के व्यावसायिक जगत में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग की दिल्ली और लखनऊ की संयुक्त टीमों ने नई मंडी क्षेत्र स्थित दो प्रमुख चीनी व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। यह बड़ी कार्रवाई कथित तौर पर आय और लेनदेन में गंभीर गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद की गई।
सेमी-मिलिट्री फोर्स के साथ पहुंची टीमें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को आयकर विभाग की तीन टीमों ने अर्धसैनिक बलों (पैरा-मिलिट्री फोर्स) और स्थानीय पुलिस की मदद से वकील रोड पर स्थित ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी।
जिन प्रमुख चीनी व्यापारियों के घरों और आफिस पर छापा मारा गया है, उनके नाम सामने आए हैं:
-
अनिल कपूर (मालिक, कपूर एंड कपूर शुगर कंपनी)
-
निखिल अग्रवाल (मालिक, अग्रवाल शुगर कंपनी)
इनके ऑफिस एसपी कॉम्प्लेक्स, वकील रोड, नई मंडी में स्थित हैं।
मिलने-जुलने की आशंका: मंसूरपुर शुगर मिल कनेक्शन
आयकर टीमों ने दोनों व्यापारियों के आवासों और कार्यालयों में रखे सभी अकाउंट रजिस्टर, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों की गहनता से जाँच की। छापे की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही, जिससे आसपास के क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल रहा।
इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह बुधवार को मंसूरपुर शुगर मिल में पड़े छापे के ठीक बाद हुई है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि इन दोनों चीनी व्यापारियों का मंसूरपुर शुगर मिल से व्यावसायिक जुड़ाव है, जिसके कारण दोनों छापों में सीधा संबंध होने की प्रबल सम्भावना है।
कई अहम दस्तावेज जब्त, आधिकारिक चुप्पी
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक तलाशी के दौरान लेन-देन और टैक्स भुगतान से जुड़े कई संवेदनशील और अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों की विस्तृत जाँच के बाद ही आगे की कानूनी और टैक्स वसूली संबंधी कार्रवाई तय की जाएगी।
आयकर विभाग के अधिकारी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल किसी भी तरह का आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। इस बड़ी कार्रवाई से जिले के संपूर्ण व्यावसायिक जगत में खलबली मच गई है और व्यापारियों के बीच अनिश्चितता का माहौल है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
