शुकतीर्थ सनातन धर्म का पुण्य धाम: मंडलायुक्त डॉ. रुपेश कुमार
 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. रुपेश कुमार ने आज मुजफ्फरनगर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शुकतीर्थ का दौरा किया और इसे 'सनातन धर्म का पुण्य धाम' बताया। आयुक्त ने भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में न केवल पूजन किया, बल्कि कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया।
स्वामी कल्याणदेव को किया नमन
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एमडीए वीसी कविता मीणा, सीडीओ कमल किशोर कण्डारकर देश भूषण सहित अन्य अधिकारियों ने भी पीठाधीश्वर से आशीर्वाद ग्रहण किया। ट्रस्टी ओमदत्त देव ने आयुक्त को संत विभूति स्वामी कल्याणदेव के जीवन से जुड़े दुर्लभ पत्रों का अवलोकन कराया।
गंगा स्नान मेला तैयारियों का निरीक्षण
धार्मिक अनुष्ठान के बाद, आयुक्त डॉ. रुपेश कुमार ने आगामी कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
-   निरीक्षण का तरीका: उन्होंने नाव में बैठकर गंगा किनारे मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पार्क से जुड़े मेला ग्राउंड का भी अवलोकन किया। 
-   सुरक्षा व्यवस्था: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा ने मंडलायुक्त को मेले की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। 
-   कार्यक्रम प्रस्तुति: शुकतीर्थ विकास परिषद की सीईओ कविता मीणा ने मेले में रखे गए कार्यक्रमों और उनकी प्रस्तुतियों से आयुक्त को अवगत कराया। 
इस दौरान एडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम राजकुमार, खतौली एसडीएम निकिता शर्मा, बुढ़ाना एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ देवव्रत वाजपेयी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और श्री गंगा सेवा समिति के सदस्य (सतीश गोयल, महकार सिंह, विनोद शर्मा, भीम सेन कंसल) मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
 
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

 
            .jpg) 
         
         
         
         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        