नोएडा में कार बैक करने की दो अलग-अलग घटनाएं: 4 वर्षीय बच्चे की मौत, महिला की टांग टूटी; दो चालक गिरफ्तार
 
                 
              
                नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कार चालकों की लापरवाही से कार बैक करने के दौरान दो गंभीर दुर्घटनाएं हुईं। इन दो घटनाओं में एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक महिला की टांग टूट गई। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपी चालकों को उनकी कारों समेत गिरफ्तार कर लिया है।
सेक्टर-31 में कार के नीचे आकर बच्चे की मौत
पहली दुखद घटना नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-31, ए ब्लॉक में हुई।
-   घटना: चालक जयंत शर्मा अपनी कार को बैक कर रहा था, तभी एक 4 वर्षीय बच्चा उसकी कार के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 
-   परिणाम: घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
-   कार्रवाई: बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर कार चालक जयंत शर्मा पुत्र संजीव शर्मा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है। 
बिसरख क्षेत्र में महिला की टांग टूटी
दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में हुई।
-   घटना: 16जी एवेन्यू, गौर सिटी 2 के पास एक कार चालक अपनी कार को लापरवाही से बैक करते समय एक महिला को टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे उसकी टांग टूट गई। 
-   कार्रवाई: महिला के पति की तहरीर पर बिसरख पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से वांछित अभियुक्त तरुण मण्डल पुत्र शीतल मण्डल को चार मूर्ति चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की कार भी बरामद कर ली है। 
नोएडा पुलिस ने दोनों ही मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए लापरवाही से हुई मौतों और दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
 
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

 
             
         
         
         
         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        