मुंबई में दहशत की दोपहर: 17 बच्चों को अपार्टमेंट में बनाया बंधक, आरोपी की गोली लगने से मौत
Maharashtra News: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक खौफनाक घटना ने पूरे शहर को हिला दिया। आरए स्टूडियो की पहली मंजिल पर 17 बच्चों को एक वेब सीरीज़ के ऑडिशन के बहाने बुलाया गया था, लेकिन यह ऑडिशन एक बंधक कांड में बदल गया। तीन घंटे से ज्यादा समय तक बच्चे अपार्टमेंट में फंसे रहे और बाहर पुलिस, पैरेंट्स और मीडिया की भीड़ जमा थी।
आरोपी रोहित आर्या ने वीडियो में दी धमकी
शिक्षा मंत्री से बात करना चाहता था आरोपी
पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जीवन सोनवणे ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक वसंत केसरकर से किसी मुद्दे पर बात करना चाहता था। पुलिस ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आर्या बार-बार अपनी ‘बात’ रखने पर अड़ा रहा। उस वक्त पुलिस टीम ने स्टूडियो के चारों ओर घेरा बनाकर रणनीतिक प्रवेश की तैयारी शुरू की।
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस को दोपहर लगभग 1:45 बजे कॉल मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पहले करीब ढाई घंटे की बातचीत चली, लेकिन जब आरोपी नहीं माना, तो फोर्स ने अपार्टमेंट में जबरन प्रवेश किया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एक एयर गन बरामद हुई, जिसे आरोपी धमकी के लिए इस्तेमाल कर रहा था।
गोली लगने से आरोपी की मौत
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान झड़प हुई, जिसमें आरोपी को गोली लगी। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि गोली आरोपी को पुलिस की कार्रवाई के दौरान लगी या आत्मरक्षा में। इस सनसनीखेज घटना ने मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
