ट्रंप के नाम पर फर्जी आधार कार्ड! NCP विधायक रोहित पवार पर FIR, मुंबई से उठी नई सियासी गर्मी
Maharashtra News: मुंबई पुलिस ने एनसीपी (एसपी) से विधायक रोहित पवार के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने ट्रंप के नाम से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उसका इस्तेमाल नकली वोटर रजिस्टर करने में किया। इस कार्रवाई ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।
पवार की प्रतिक्रिया: "FIR मजेदार है!
रोहित पवार ने खुद पर दर्ज एफआईआर को “मजेदार” बताते हुए कहा कि वह किसी धोखाधड़ी में शामिल नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि उनका मकसद सिर्फ देश को यह दिखाना था कि आधार सिस्टम में कितनी खामियां हैं। पवार के मुताबिक यह प्रयोग था, अपराध नहीं। उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और कहा कि “15 दिन बाद बेकार एफआईआर दर्ज करना सिर्फ राजनीतिक नौटंकी है।”
वेब साइट से खुली फर्जीवाड़े की परत
रोहित पवार ने 16 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया था कि कैसे एक वेबसाइट पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा सकते हैं और उनका उपयोग फर्जी वोटर रजिस्ट्रेशन में किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद बीजेपी के सोशल मीडिया सेल के सह-संयोजक धनंजय वागस्कर ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
मुंबई साइबर पुलिस की जांच तेज
मुंबई पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वेबसाइट बनाने वाले मालिक, यूजर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर में जालसाजी, पहचान की चोरी, गलत डेटा फैलाने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आरोप शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह जांच अब साइबर सेल को सौंप दी गई है।
वोटर लिस्ट पर उठाए थे सवाल
रोहित पवार पहले भी मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोल चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि 2019 से 2024 के बीच करीब 32 लाख नए वोटर जोड़े गए, जबकि सिर्फ छह महीनों में 48 लाख वोटर बढ़ गए। उनके मुताबिक यह ट्रेंड संदेहास्पद है और इसमें फर्जी आधार के जरिये बड़े पैमाने पर हेराफेरी हो सकती है।
पवार ने कहा - एफआईआर सिर्फ राजनीतिक हथकंडा
पवार ने कहा कि एफआईआर के सभी बिंदु निराधार हैं। उनका कहना है कि वे सिर्फ यह चेतावनी दे रहे थे कि आधार सिस्टम में तकनीकी कमजोरी है जिसे दूर करना जरूरी है। उन्होंने कहा — “सरकार मेरी बात ध्यान से सुनने की बजाय मुझे आरोपी बना रही है, जबकि मेरा इरादा सिस्टम को दुरुस्त करना था।
