हर की पौड़ी पर तीन महिलाओं में भिड़ंत, तीर्थ यात्रियों को टीका लगाने को लेकर हुआ विवाद, वीडियो वायरल
हरिद्वार। धार्मिक स्थल हर की पौड़ी पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीर्थ यात्रियों को टीका लगाने को लेकर तीन महिलाओं में कहासुनी शुरू हुई और मामला देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि “धार्मिक स्थल पर इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तीनों महिलाओं को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई है।”
पुलिस जांच में पता चला कि ये तीनों महिलाएं हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं को टीका लगाकर पैसे मांगने का काम करती हैं। इसी बात पर विवाद हुआ, जो हिंसक झगड़े में बदल गया।
हर की पौड़ी, जहां रोज़ हजारों श्रद्धालु आस्था और भक्ति से आते हैं, वहां इस तरह की घटनाएं श्रद्धा पर धब्बा मानी जा रही हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
