उत्तराखंड में 18 फीट लंबा और 175 किलो वजनी विशाल अजगर देख गांव में दहशत; वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू किया
यह घटना गांव के खेत वाले इलाके की है। खेतों में काम कर रहे लोगों ने अचानक झाड़ियों के पास कुछ हिलते हुए देखा। जब वे पास गए, तो सामने 18 फीट लंबा अजगर था। एक ग्रामीण ने बताया, "पहले तो लगा कोई पेड़ की जड़ हिल रही है, पास गए तो देखा अजगर है! इतना बड़ा सांप जिंदगी में नहीं देखा!" कुछ लोग डरकर भाग खड़े हुए, जबकि कई ग्रामीणों ने मोबाइल निकालकर इस विशाल जीव का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित पकड़ने का अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को काबू में कर लिया।
वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का भारतीय अजगर है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अजगर आमतौर पर शांत स्वभाव के होते हैं और इंसानों पर हमला नहीं करते हैं।
टीम ने अजगर को पकड़ने के बाद उसे जंगल के सुरक्षित इलाके में ले जाकर छोड़ दिया, ताकि उसे कोई नुकसान न पहुंचे और ग्रामीण भी चैन की सांस ले सकें। विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में वन्यजीवों से छेड़छाड़ न करें, बल्कि तुरंत विभाग को सूचित करें।
