मुज़फ्फरनगर पुलिस ने लॉ कॉलेज में NCL जागरूकता अभियान 2.0 आयोजित किया
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के लॉ कॉलेज में NCL जागरूकता अभियान 2.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नए आपराधिक कानूनों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में पोस्टर और बैनर के माध्यम से कानूनों की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सरल और पीड़ित-केंद्रित बनाना है। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया। उन्होंने डिजिटल साक्ष्य की स्वीकृति, ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने की सुविधा, बलात्कार पीड़ितों की गोपनीयता की सुरक्षा और जमानत व गिरफ्तारी से संबंधित सुधारों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए क्विज, वाद-विवाद और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नए कानूनों के बारे में अपने ज्ञान और विचार प्रस्तुत किए। विजेताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्या प्रेरणा मित्तल, कालेज प्रबंधक सदस्य पुरुषोत्तम सिंह सहित शिक्षण स्टाफ, छात्र-छात्राएं और पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवाओं में कानूनी जागरूकता बढ़ाना समाज में उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करने और पीड़ितों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
