प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़: फरार बदमाश घायल, अवैध तमंचा बरामद
 
                 
              
                प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर से ग्राम गांजा जाने वाली सड़क पर ससुर खदेरी नदी की पुलिया के समीप शुक्रवार भोर में कर्नलगंज एवं धूमनगंज व एयरपोर्ट की संयुक्त पुलिस टीम की हत्या मामले में फरार चल रहे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।
उन्होंने बताया कि गोली से घायल बदमाश की पहचान प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह निवासी फैसल उर्फ काले पुत्र स्वर्गीय मुन्ने के रूप में हुई। इसके खिलाफ धूमनगंज थाने में धारा 103(1), 352 ,191 (2), 3(5) बी.एन.एस. व 3(2)(वी) एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा .12 बोर, 04 जिन्दा कारतूस .12 बोर व 02 खोखा कारतूस .12 बोर बरामद किया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर इसके खिलाफ एयरपोर्ट थाने में धारा 109 (1) बी.एन.एस. व 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

 
             
         
        44.png) 
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        