भारत की सबसे बड़ी चीनी मिल पर टैक्स स्ट्राइक: धामपुर शुगर मिल में IT की रेड, अधिकारी कर रहे गहन पूछताछ
Dhampur Sugar Mill: बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के धामपुर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल माने जाने वाली धामपुर शुगर मिल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग (Income Tax Department) की एक बड़ी टीम ने अचानक छापा मार दिया। यह कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई, जब विभाग के अधिकारी पूरी गोपनीयता के साथ मिल परिसर में दाखिल हुए।
अंदर 12 से अधिक अधिकारी कर रहे पूछताछ
टीम ने मिल में प्रवेश करते ही बिना किसी देरी के सीधे अंदरूनी प्रशासनिक हिस्सों का रुख किया और वरिष्ठ मिल अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक, 12 से अधिक अधिकारी गहन पूछताछ और दस्तावेज़ों की जांच में जुटे हुए हैं। इस बड़ी कार्रवाई को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
मिल के मुख्य द्वार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों को तैनात किया गया है। मिल गेट को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति या कर्मचारी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है, जिससे परिसर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है। टीम साढ़े पाँच घंटे से अधिक समय से मिल के अंदर मौजूद है और लगातार विभिन्न दस्तावेज़ों, खाता-बहियों और कंप्यूटर रिकॉर्ड्स को खंगाल रही है।
गन्ना महाप्रबंधक और किसान नेता को भी मिला प्रवेश निषेध का फरमान
इस अप्रत्याशित छापेमारी ने मिल से जुड़े तमाम लोगों को अचंभित कर दिया है। मिल के गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि वह अभी-अभी मिल पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें भी अंदर चल रही गतिविधियों के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें भी मिल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली है।
इसी तरह, काम के सिलसिले में मिल पहुंचे किसान नेता चौधरी कविराज को भी सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य द्वार पर ही रोक दिया। किसान नेता ने बताया कि उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक आयकर विभाग की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। यह पूरा मामला शुगर मिल के बड़े वित्तीय कारोबार और टैक्स अनुपालन को लेकर उठे सवालों से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।
जांच का दायरा और आगामी कार्रवाई की संभावनाएँ
सूत्रों की मानें तो यह छापा मिल के बड़े पैमाने के कारोबार, चीनी निर्यात-आयात से संबंधित लेन-देन, और संभावित टैक्स चोरी की सूचनाओं पर आधारित है। आयकर विभाग की टीम शुगर मिल के पूरे वित्तीय ढांचे को बारीकी से देख रही है। उम्मीद है कि लंबी पूछताछ के बाद कुछ बड़े खुलासे या वित्तीय दस्तावेज़ों की बरामदगी हो सकती है।
यह छापा केवल धामपुर मिल तक सीमित है या इसका दायरा अन्य इकाइयों तक फैल सकता है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विभाग की जांच पूरी होने के बाद ही इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी और आगामी कानूनी कार्रवाई स्पष्ट हो पाएगी।
