प्रेम, ब्लैकमेलिंग और खूनी अंजाम: अमरोहा में महिला हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, 3 लाख की डिमांड बनी मौत की वजह
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज महिला की हत्या का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बुधवार को इस हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि हत्या का कारण कोई और नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग में उपजी ब्लैकमेलिंग थी।
चाकू, बाइक और टूटी चुन्नी हुई बरामद: आरोपी ने ऐसे छुपाए थे हत्या के सबूत
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सलीम पुत्र हाफिज, निवासी मोहल्ला कोट पूर्वी मनिहारान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए अहम सबूत बरामद किए हैं। बरामदगी में खूनी चाकू, वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल, मृतका की टूटी हुई चुन्नी, क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन और घटना के समय पहने हुए खून से सने कपड़े शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपी सलीम ने कबूल किया कि वह रेडीमेड कपड़े बेचने का काम करता है और मृतका का बेटा उसकी दुकान पर काम करता था। इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे, जिसने आगे चलकर इस खूनी अंजाम का रूप ले लिया।
3 लाख की मांग और धमकी: ब्लैकमेलिंग ने दी हत्या की पटकथा को धार
आरोपी सलीम ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला था। उसने बताया कि मृतका लगातार उसे ब्लैकमेल कर रही थी और उससे 3 लाख रुपए की मोटी रकम की मांग कर रही थी। रकम न देने की सूरत में वह उनके प्रेम प्रसंग का सच परिवार और समाज के सामने उजागर करने की धमकी दे रही थी।
सलीम लगातार ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुका था और इसी परेशानी के चलते उसने महिला की हत्या की योजना बना डाली। योजना के तहत, 27 अक्टूबर को शाम करीब 6:45 बजे, सलीम महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर हथियाखेड़ा के पास एक खेत में बनी झोपड़ी तक ले गया।
झोपड़ी में वारदात और सबूत मिटाने की कोशिश: आरोपी ने ऐसे छिपाए खूनी राज
सलीम के अनुसार, सुनसान जगह और अंधेरे का फायदा उठाकर उसने महिला की गर्दन पर चाकू से कई वार किए और उसकी नृशंस हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह महिला का मोबाइल फोन और चुन्नी लेकर मौके से तुरंत फरार हो गया। भागने के दौरान आरोपी ने रास्ते में एक सरकारी नल पर रुककर अपने हाथ और कपड़ों से खून धोया और अपने घर लौट आया।
अगले दिन, उसने खून लगे कपड़े, चाकू और चुन्नी को एक छोटे हाथी (मालवाहक वाहन) में छिपा दिया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने मृतका का मोबाइल तोड़कर उसकी बैटरी धनोरा में झाड़ियों में फेंक दी थी, जबकि टूटा हुआ फोन एक नाले में फेंक दिया था, ताकि सारे सबूत नष्ट हो जाएँ। पुलिस अब इन सभी कड़ियों को जोड़कर कोर्ट में मजबूत केस पेश करने की तैयारी कर रही है।
