मुज़फ्फरनगर में ट्रेडिंग के नाम पर ₹65 लाख की ठगी, साइबर पुलिस ने मध्य प्रदेश से दबोचा जालसाज
मुजफ्फरनगर। ट्रेडिंग (Trading) के बहाने एक व्यक्ति से ₹65 लाख की बड़ी जालसाजी करने वाले एक मुख्य आरोपी को मुजफ्फरनगर की साइबर क्राइम पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाते से अब तक ₹1 करोड़ 68 लाख से अधिक का लेनदेन सामने आया है, और उसके खिलाफ देशभर के साइबर पोर्टलों पर कुल 36 शिकायतें दर्ज हैं।
₹11 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा
जांच के आधार पर, पुलिस ने आरोपी अजहरउल्ला, निवासी मोहल्ला गुलाबगंज, थाना कैंट, जनपद गुना, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
पुलिस जांच में पता चला कि अजहरउल्ला और उसके साथियों ने जिस बैंक खाते का इस्तेमाल ठगी के लिए किया था, उससे भारी-भरकम ₹1 करोड़ 68 लाख का लेनदेन हुआ है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRPP) और अन्य साइबर पोर्टलों पर अजहरउल्ला के खिलाफ दर्ज 36 शिकायतों में अब तक कुल ₹11 करोड़ 21 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।
पुलिस अब पकड़े गए आरोपी अजहरउल्ला के साथियों की पहचान करने में जुटी है और बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाली जा रही है ताकि गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
