शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ओर से बुधवार को सुभाष चौक स्थित शिव मूर्ति प्रांतीय मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामली कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा को माला, पटका पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल की परंपरा रही है कि नगर एवं जनपद में तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का संगठन सदैव शिष्टाचार के अनुसार सम्मान करता आया है और आगे भी करता रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में नगर के धीमानपुरा एवं बुढ़ाना रोड स्थित प्रमुख बाजारों में व्यापारियों के यहां हुई चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष था। इस संबंध में व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह से मुलाकात कर चोरी की घटनाओं के शीघ्र खुलासे की मांग की थी।
  कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा किया, अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा चोरी गया माल बरामद किया। इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यापार मंडल ने कोतवाली प्रभारी का सम्मान किया।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र धीमान, सूर्यवीर सिंह, रवि संगल, महेश धीमान, विनोद शास्त्री, यशस्वी गौतम, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।