जौनपुर में बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, चालक फरार
 
                 
              
                जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप गुरुवार की रात बस की चपेट में आने से बाइक सवार व साइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप गुरुवार की रात साढे नौ बजे के करीब बस की चपेट में आने से ताखा पूरब गांव निवासी आकाश (16) व निजामपुर गांव प्रिंस (19) एक ही बाइक से सवार होकर घर की तरफ जा रहें थे। ताखा पश्चिम गांव निवासी सीताराम (60) मजदूरी करके साइकिल से घर जा रहा था। इस बीच लखनऊ से आ रही प्राइवेट बस ने तीनो का रौंद दिया।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, वहीं सीताराम की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रिंस की हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों ने नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान रात साढ़े दस बजे के करीब प्रिंस की भी मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया गया है, मगर चालक फरार बताया जाता है।

 
             
         
         
        .jpg) 
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        