नोएडा में 81 गांवों के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, किसान अपनी मांगों पर अड़े
 
                 
              
                नोएडा। नोएडा के 81 गांवों के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच का नोएडा प्राधिकरण पर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। आज धरना स्थल पर मौजूद गांव नंगली वाजिदपुर के किसान रणबीर उर्फ बोदी चौहान की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिन्हें तत्काल पुलिस की गाड़ी से कैलाश अस्पताल भेजा गया। अब किसान की तबीयत ठीक है।
इस मामले में भाकियू मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने एक बयान में कहा कि धरना स्थल पर एम्बुलेंस नहीं थी। एंबुलेंस के न होने से धरना स्थल पर आज बड़ी घटना भी हो सकती थी आखिर शासन-प्रशासन धरना स्थल पर मौजूद रहने वाली सभी चीजों को उपलब्ध क्यों नहीं करता।
 वहीं गुरूवार को धरने की अध्यक्षता जयपाल चौहान ने की और संचालन रिंकू यादव और अमित बैसोया ने किया। आज धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों को हल्के में लेने की भूल ना करें। नोएडा प्राधिकरण से इस बार किसान अपना हक लेकर ही वापस जाएंगे। इस बार किसान आश्वासनों पर धरना खत्म नहीं करेगा। चाहे धरना कितना भी लम्बा क्यों ना चलाना पड़े। किसान पीछे नहीं हटेंगे लड़ेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने कहा कि किसानों को नोएडा प्राधिकरण ने हमेशा छला है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा ही किसानों से बार-बार किए गए समझौते पत्रों में साफ-साफ लिखा है कि किसानों का नोएडा प्राधिकरण पर 5 प्रतिशत 10 प्रतिशत के भूखंड, वर्ष 1976 से वर्ष 1997 के बीच के किसान कोटे के प्लॉट ,आबादी का संपूर्ण निस्तारण जैसे लाभ नोएडा प्राधिकरण पर बकाया है।
धरना प्रदर्शन के दौरान सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, अभिषेक तोमर, मूले चौहान, वीर सिंह टाइगर, गजेंद्र बैसोया योगेश भाटी, आशीष चौहान, राजपाल       चौहान, राहुल पवार, उमंग शर्मा, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सरजीत खारी, अभिषेक चौहान, मास्टर बीर सिंह चौहान, प्रमोद त्यागी, सुरेश त्यागी, मुनेश सैनी, तेज सिंह चौहान, भवर सिंह चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, सपना चौहान, विभा चौहान, उषा चौहान, सीमा शर्मा, अशर्फी देवी, कृष्णा शर्मा, कमलेश यादव,  भगवती शर्मा, कमलेश शर्मा, सुशीला जाट, जस्सो, सुदेश, रमा देवी, बाली शर्मा, ऊषा शर्मा सहित अन्य मौजूद रहें।

 
             
         
         
        .jpg) 
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        