ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में जमकर मारपीट,वीडियो वायरल,दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार सतीश नामक शख्स ने थाना बीटा-दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विनीत, राजेंद्र आदि आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ थाना क्षेत्र के चाई-4 सेक्टर में एक सोसायटी के पास मारपीट की। उसकी कार का शीशा तोड़ दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आज दो आरोपी विनीत और राजेंद्र को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीन दिन पूर्व ग्राम चुहड़पुर में एक व्यक्ति के यहां पर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। वहां पर पीड़ित सतीश भाग लेने गया था। एक गिरफ्तार आरोपी विनीत के पिता ओमप्रकाश भी वहां पर गए थे। ओमप्रकाश और सतीश में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। सतीश ने ओमप्रकाश को थप्पड़ मार दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए विनीत अपने साथियों के संग थाना बीटा-दो क्षेत्र में आया और उसने पीड़ित के साथ मारपीट की।
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने नोएडा पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वीडियो में एक महिला अपने बेटे से कहती हुई सुनाई दे रही है कि जल्दी से वीडियो बना। बेटा भी पीछे से बोल रहा है कि गोली चली है क्या। कार का शीशा टूट गया है। सड़क पर सरेआम हुई इस घटना से सोसायटी में रहने वाले लोगों में भी काफी दहशत है।
