मेरठ में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस और उपकरण बरामद
मेरठ। थाना हस्तिनापुर व मवाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जे से 6 अवैध तमंचे मय कारतूस व अवैध असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
मेरठ में अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण एंव सीओ मवाना के प्रवेक्षण में थाना हस्तिनापुर व थाना मवाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तरुण पुत्र विक्रम सिंह निवासी मौ0 प्रभातनगर कस्बा व थाना हस्तिनापुर मेरठ और वंश पुत्र जसवीर निवासी ग्राम निलोहा थाना मवाना जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 वोर व एक तमंचा 12 बोर व 01 तमंचा 32 बोर व 03 खोखा कारतूस 315 बोर व 02 अर्ध बने तमंचे 315 बोर,05 बुलेट व एक ड्रील मशीन व ड्रिल मशीन स्टैण्ड व एक ग्राउडर व तमंचा बनाने की फैक्ट्री का सामान व तीन लकड़ी की चाप बरामद हुई है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 260/25 धारा 9(A)(1)/3/5/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया।
