सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपए बढ़ाकर किसानों की थोड़ी मिठास बढ़ाने का काम किया है।
चौ.नीरपाल सिंह आज यहां हकीकत नगर कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं को उम्मीद थी कि इस पेराई सत्र में गन्ने का समर्थन मूल्य योगी सरकार कम से कम 50 रुपए कुंतल बढ़ाएगी, लेकिन मात्र 30 रुपए बढ़ाकर कुछ मिठास बढ़ाई है। सरकार को अन्नदाताओं का ख्याल रखना चाहिए,किसान देश की आर्थिक रीढ़ है, जिसके बिना देश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने 30 रुपए कुंतल मूल्य बढ़ाया। साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते है कि कम से कम 50 रुपए बढ़ाए जाने चाहिए।
बैठक में खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रिंकू सोनकर, महानगर अध्यक्ष चौ.अरविन्द मलिक, यासीन मलिक, मनोज कुमार, आरिफ मलिक व राजीव चौधरी उपस्थित रहे।