सहारनपुर में भाकियू (तोमर) ने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को लेकर किया प्रदर्शन
सहारनपुर। एसबीडी जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि यदि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण न किया गया, तो संगठन उग्र आंदोलन करने को विवश होगा।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन तोमर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाकियू तोमर महिला अध्यक्ष रूबी त्यागी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकरियो को सम्बोधित करते हुए भाकियू तोमर महिला अध्यक्ष रूबी त्यागी ने कहा कि एसबीडी जिला चिकित्सालय के हड्डी, ईएनटी, बर्न मलेरिया, वार्ड समेत लगभग समस्त वार्डों में शौचालयों के दरवाजें टूटे हुए है और इनकी मरम्मत और सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में बने रैम्प का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा कई वार्डों के जंगले व जालियां भी टूटी हुई है, जिस कारण रोगियों व तीमारदारों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वार्डों में हवा न आने के कारण रोगियों व तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक ने कहा कि जिला चिकित्सालय में कुछ कमरें व शौचालय भी जर्जर अवस्था में है।
बिजली की फिटिंग, इंटरलाकिंग टाईल्स भी जर्जर स्थिति में है और बिजली के जार कटे फटे हुए है। इस कारण विद्युत आपूर्ति पंखों व लाईटों में नहीं आ रही है। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, शाहरुख, हाजी इस्लाम, गुलफिशान, अखिलेश शर्मा, इरशाद सलमानी, बबलू भाई, विजय त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
