नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच ने आज 81 गांवों के किसानों की समस्याओं को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर धरना दिया। किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नोएडा प्राधिकरण के आसपास सुरक्षा संबंधी कड़े इंतजाम किए गए हैं ।
इस दौरान भाकियू मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठकों में अब किसानों की समस्याओं पर चर्चा ही नहीं होती है जिसका जीता जागता उदाहरण 3 अक्टूबर को की गई नोएडा की बोर्ड बैठक है। जिसमें नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए एक भी मुद्दा पास नहीं किया जिससे किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि इस बार किसान अपना हक लेकर रहेंगे।
वहीं किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दी, और कहा कि सभी 81 गांवों के किसानों के जो कार्य करने का वादा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया था वह वादा पूरा करें। धरना-प्रदर्शन के दौरान भाकियू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी, जयपाल चौहान, अमित बैसोया, राष्ट्रीय सचिव आषीश चौहान, बाबा ब्रह्म सिंह चौहान, सुरेंद्र प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान, प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव मंविनदर भाटी, पीतम सागर नंबरदार, सोनू चौहान, डीपी चौहान, पप्पू चौहान, सोनू बजरंगी, अशोक चौहान, अमित बैसोया, उमंग शर्मा, गजेंद्र बैसोया, प्रकाश चौहान, भंवर सिंह चौहान, प्रेम सिंह, प्रिंस भाटी, मूले चौहान, कंवरपाल चौहान, कालू चौहान, राजवीर चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, लोकेश चौहान, सत्ते चौहान दीपक चौहान, प्रिंस चौहान सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण से मांगे पूरी करवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन मंच की तरफ से आयोजित धरने को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्राधिकरण दफ्तर को जोड़ने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया। किसान पहले सेक्टर-5 हरौला बारातघर में जुटेे। यहां से प्राधिकरण दफ्तर के लिए रैली के रूप में कूच किया। इस दौरान सेक्टर-1 गोल चक्कर और 11 तिराहे से उद्योग मार्ग का ट्रैफिक रोका गया। डीएससी रोड से वाहन आगे सेक्टर-16 चौराहे से मास्टर प्लान रोड-1 होते हुए आगे गतव्य को जा सकें। इसी तरह सेक्टर-11 तिराहे से उद्योग मार्ग पर जाने वाले वाहन आगे सेक्टर-12-11 व नोएडा स्टेडियम चौराहे से होकर आगे निकले। इस डायवर्जन के दौरान चिकित्सीय, फायर सर्विस के वाहन सकुशल निकल गए।