मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य केवल 30 रुपये बढ़ाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने इसे किसानों के साथ मजाक करार दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के गन्ना उत्पादक किसानों को इस बढ़ोतरी से कोई फायदा नहीं होगा। हरेंद्र मलिक ने यह भी बताया कि हरियाणा में गन्ने का भाव प्रति क्विंटल 415 रुपए है, जबकि केंद्र सरकार के प्रयासों से एथेनॉल उत्पादन में गन्ने की भूमिका अहम है। सांसद ने मांग की कि गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए ताकि किसान उत्साहित होकर अधिक पैदावार करें।
सांसद हरेंद्र मलिक ने उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव के बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मंत्री ने कभी गन्ना पैदा नहीं किया और न ही गन्ने के खेत देखे हैं। उन्होंने कहा कि ढोल-नागाड़े बजाना किसानों की मेहनत और बर्बादी पर तंज करना है। मलिक ने जोर देकर कहा कि उन्होंने स्वयं गन्ना बोया और काटा है और आज भी खेती में लगे हैं।
हरेंद्र मलिक ने यह भी याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक सहित कई नेताओं ने सदन में गन्ना मूल्य और भुगतान का मुद्दा बार-बार उठाया था, जिसका यह परिणाम सामने आया है।