शामली। देश की आज़ादी के महानायक शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तुलना हमास जैसे आतंकवादी संगठन से किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल वर्कर विजय हिंदुस्तानी ने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वे आमरण अनशन शुरू करेंगे।
विजय हिंदुस्तानी ने कहा कि वे कांग्रेस सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं और यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो अपने साथियों के साथ इमरान मसूद के आवास के बाहर आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग जो शहीदों का अपमान करते हैं, उन्हें संसद से बर्खास्त कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
गौरतलब है कि सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा था कि “हमास ने भी जमीन के लिए लड़ाई लड़ी थी और भगत सिंह ने भी जमीन के लिए लड़ाई लड़ी।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया। हालांकि विवाद बढ़ने पर सांसद इमरान मसूद ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की तुलना करना नहीं था।
फिलहाल शामली और सहारनपुर में सोशल मीडिया पर सांसद के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं, वहीं प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है।
