उन्नाव में सड़क पर हंगामा! अस्पताल के बाहर युवक का प्रदर्शन | Viral Video 2025
उन्नाव। उन्नाव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अस्पताल के बाहर बीच सड़क पर लेट गया। यह नज़ारा देखते ही लोग तमाशा देखने जुट गए और कुछ ही देर में सड़क पर भीषण जाम लग गया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। इसके बाद ट्रैफिक को सुचारू कराया गया।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले युवक के साथ लखनऊ में मारपीट की घटना हुई थी। उसने कई बार पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह आक्रोश में सड़क पर उतर आया और इस तरह विरोध जताने लगा।
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उन्नाव की यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस कार्रवाई की कमी और न्याय में देरी ही ऐसे प्रदर्शनों की वजह बन रही है?
